1848 ई० की क्रांति
1848 ई० की क्रांति (Revolution of 1848) लूई फिलिप एक उदारवादी शासक था ,परन्तु बहुत अधिक महत्वकांक्षी था । उसने अपने विरोधियों को खुश करने के लिए स्वर्णिम मध्यंवर्गीय निति का अवलम्वन करते हुए 1840 मे गिजो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जो कट्टर प्रतिक्रियावादी था।
Revolution of 1848 (1848 ई० की क्रांति)
इटली के एकीकरण में मेजिनी ,काउंट कावूर और गैरीबाल्डी के योगदानों को बतावें
यूनानी स्वतंत्रता आंदोलन का संक्षिप्त विवरण दें। Greek independence movement
वह किसी भी तरह के वैधानिक ,सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों के विरुद्ध था। लुई फिलिप ने पूंजीपति वर्ग को अपने साथ रखना पसंद किया ,जिसे शासन के कार्यो में कोई रूचि नहीं थी और जो अल्पमत में भी था। उसके पास किसी भी तरह का सुधारात्मक कार्यक्रम नहीं था। उसके शासनकाल में देश में भुखमरी एवं एवं बेरोजगारी व्याप्त होने लगी ,जिसके कारण 1848 की क्रांति हुई।
लुई फिलिप गद्दी का त्याग किया और इंग्लैंड चला गया।